You are here
Home > अन्य > चंडीगढ़ः पूर्व राष्ट्रपति के गोद लिए गांवों का राज्य सरकार रखेगी पूरा ख्याल

चंडीगढ़ः पूर्व राष्ट्रपति के गोद लिए गांवों का राज्य सरकार रखेगी पूरा ख्याल

Share This:

आदर्श गांव के मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उनके द्वारा गोद लिए हुए गांवों का राज्य सरकार पूरा ख्याल रखेगी। बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के जरिए हरियाणा के 100 गांव गोद लिए थे।

वर्ष 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रबण मुखर्जी ने हरियाणा के गांवों को आदर्श गांव बनाने की इच्छा जाहिर की थी। राज्य सरकार ने पांच गांवों की सूची राष्ट्रपति को दी थी। यहां खास बात यह है कि यह सूची धीरे लंबी होती गई और 100 तक पहुंच गई। उसके बाद राष्ट्रपति ने 100 गांवों को गोद लिया था जिनमें 80 गांव गुरुग्राम के और 20 गांव मेवात जिले के शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रबण मुखर्जी फाउंडेशन के गोद लिए हुए गांव में चिकित्सा, शिक्षा, स्किल डवलपमेंट देकर गांव को खुशहाल बनाने का काम किया जा रहा है। इन गांवों में कोई समस्या न रहे,इसलिए डीसी गुरुग्राम को नोडल अधिकारी बनाया हुआ हैं। गोद लिए हुए गांवों में गुरुग्राम के घामड़ौज, रायसीना, धूनैला, हरियाहेड़ा, गढ़ी बाजिदपुर, मोहम्मदपुर गुजर, महेंदवाड़ा, सांपकी नगली, सोहना ग्रामीण, चुहड़पुर, निमोठ, इसाकी, बिल्हाका, सतलाका, राहाका, मंडावर, जोहलाका, सिरसका, खाइका, अभयपुर, खरौदा, बालुदा, लोहटकी, नुनैरा, दमदमा, नाई नंगला, बासलांबी, जमालपुर, खेवसपुर, बाबड़ा बाकीपुर, जुड़ौला, जोनियावास, फाजिलपुर बादली, सांपका, जौड़ी समेत 80 गांव गुरुग्राम जिला के और 20 मेवात नूंह के शामिल हैं।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए चंडीगढ़ से अभिषेक

Leave a Reply

Top