नई दिल्ली। अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) ने केंद्र सरकार से महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह समाज सुधारक वीर सावरकर की तस्वीर को भारतीय करेंसी पर लगाने का अनुरोध किया है।
एबीएचएम प्रमुख स्वामी चक्रवर्णी ने सावरकर के लिए भारत रत्न की भी मांग की है।
एबीएचएम ने कहा कि सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक बड़ी भूमिका निभाई है और इसलिए उन्हें मुद्रा पर विशेषता देकर सम्मान का भुगतान किया जाना चाहिए।
विनायक दामोदर सावरकर ने “हिंदुत्व” शब्द बनाया और अपने प्रसिद्ध वैचारिक ग्रंथ को लिखा, “हिंदुत्व: हिंदू कौन है?”।