केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज 26 मई को जारी कर दिया गया है, वहीं अब 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। CBSE की ओर से कहा गया था कि नतीजे शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट उससे पहले ही जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब, है कि इस साल 10वी की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुई थी, जिसमें 16,38,428 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
21 दिव्यांग बच्चों ने 95 फीसदी और 135 दिव्यांग बच्चों ने 90 फीसदी के ऊपर अंक अर्जित किए हैं।
31 हजार 493 बच्चों के 90 फीसदी और 27 हजार 476 बच्चों के 95 फीसदी नंबर आए हैं।
11.40 फीसदी बच्चों की कमपार्टमेंट आई है।
तीसरे नंबर पर अजमेर रहा, जहां 91.86 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
दूसरे नंबर पर चेन्नई रहा, यहां 97.37 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 99.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, उत्तर प्रदेश की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्रीलक्षमी समेत बिजनौर की रिमझिम अग्रवान ने 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया है।
88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के हुए पास
बेटियों ने मारी फिर बाजी, बेटे हुए पीछे
मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने दी रिजल्ट घोषित होने की जानकारी
CBSE Class 10 results for 2017-18 declared
— Anil Swarup (@swarup58) May 29, 2018
हालांकि पहले एग्जामिनेशन ऑफिस के कंट्रोलर की तरफ से कहा जा रहा था कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट इस महीने के आखिरी में 30 या 31 मई को आ सकता है, लेकिन रिजल्ट आज ही आ गया। वहीं इस बार 12वीं की तरह ही 10वीं कक्षा का पेपर भी लीक हुआ था।