You are here
Home > राज्य > नागालैंड में 30 लोगों ने पेश की अच्छाई की मिसाल, कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए अपने बाल

नागालैंड में 30 लोगों ने पेश की अच्छाई की मिसाल, कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए अपने बाल

Share This:

नागालैंड: दीमापुर में कैंसर रोगियों के लिए किए गए एक आयोजन में 30 लोगों ने कैंसर पीड़ित लोगों के लिए अपने सिर के बालों का कुछ भाग दान में दिया है। इन लोगों ने ऐसा करके अच्छाई की एक अलग मिसाल पेश की है। इसके साथ ही इन लोगों द्वारा बाकी लोगों के लिए भी ये कैंपेन शुरू किया गया है।

इस कैंपेन का नाम ‘कैंपेन फॉर होप’ रखा गया है और ये कैंपेन उत्तर-पूर्व क्षेत्र में चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन बालों को बेंगलुरु भेजा जाएगा, जिसके बाद इन बालों से विग बनाई जाएगी जो कि कैंसर पीड़ितों की काफी काम आएगी।

Leave a Reply

Top