प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को यूपी के बलिया जिले से शुरू की । लेकिन, बलिया जिले में उज्ज्वला योजना दम तोडती नजर आ रही है । केंद्र सरकार ने इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी दिलाने का वादा किया था लेकिन पेट्रोलियम पदार्थो की बढती कीमतों ने गरीब परिवारों को पुनः धुएं की तरफ ढकेल दिया है।
एक मई 2016 को बलिया के माल्देपुर गांव से जब इस योजना की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी तो बलिया के लोगों को आशा थी कि उज्ज्वला योजना के साथ बलिया के विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी लेकिन जब इस सन्दर्भ में ग्राउंड जींरो पर रिपोर्ट तैयार की गई तो पता चला कि कही न कही गरीब परिवार खुश नजर नहीं है ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार