You are here
Home > slider > आसमान से बरसती आग ने जंगलों को किया खाक

आसमान से बरसती आग ने जंगलों को किया खाक

Share This:

हिमाचल के जंगलों में आसमान से आफत बरस रही है। तापमान बढ़ने व वातावरण में नमी आने की वजह से आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा आग बिलासपुर, धर्मशाला, मंडी व शिमला के जंगलों में लगी है। रोज 100 से भी ज्यादा जंगल जल रहे हैं। अपको बता दें कि मार्च से अब तक प्रदेश में तकरीबन 641 जगह पर आग लग चुकी है। कई जंगलों तो एसे भी है जहाँ अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के कार्य के लिए सरकार ने 400 फायर वॉचर तैनात किए हैं।

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस साल वन विभाग ने मार्च माह में वन अग्नि को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाया था। इस ही कारण से इस वर्ष लोगों से वनों की आग बुझाने जैसे कार्य में अधिक सहयोग मिल रहा है। यही वजह है कि लगभग साढ़े नौ हजार लोग भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान, देहरादून की वेबसाइट से जुड़ चुके हैं। उन्हें उनके क्षेत्र के वनों में आग की सूचना मिल रही है और आग की सूचना तुरंत संबंधित कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को मिल रही है।

आग की घटनाओं से वन् के प्राणियों को भी खतरा है। आग लगने से कई जानवरों की मौत हो जाती है और बचे हुए जानवरों को दूसरी जगह शरण लेनी होती है। इससे इन पर शिकारियों की भी नजर बनी रहती है।

Leave a Reply

Top