You are here
Home > breaking news > मन की बात में मोदी ने दी आगामी ईद की बधाई

मन की बात में मोदी ने दी आगामी ईद की बधाई

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44वीं बार मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने मन की बात की शुरूआत भारतीय नौ-सेना की 6 महिला कमांडरों द्वारा बधाई देते हुए की, गौरतलब हैं की ये महिला कमांडर  INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत वापस आई हैं। इस दौरान वह 250 से भी ज़्यादा दिन समुद्र में रहीं। इस मन की बात में मोदी ने  जवाहर लाल नेहरू और वीर सावरकार को भी याद किया।  साथ ही उन्होंने कहा कि इसी मई महीने में साल 1857 में भारतीयों ने अंग्रेजो को अपनी ताकत का अहसास कराया था। मोदी ने कहा कि 1857 की क्रांति की घटना को कुछ लोग कम करके आंकते हैं। पीएम मोदी ने सभी को आगामी ईद की बधाई भी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने मन की बात में कहा की वो विराट कोहली का चैंलेंज स्वीकर करतें हैं। उन्होंने कही  “मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चैलेंज किया है और मैंने भी उनके चैलेंज को स्वीकार किया है। मैं मानता हूं कि ये बहुत अच्छी चीज है और इस तरह का चैलेंज हमें फिट रखने और दूसरों को भी फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा।” इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों के द्वारा खेले जाने वाले खेल पर जोर देते हुए कहा की “ये बात सही है कि जो खेल कभी गली-गली, हर बच्चे के जीवन का हिस्सा होते थे, वो आज कम होते जा रहे हैं। ये खेल खासकर गर्मी की छुट्टियों का विशेष हिस्सा होते थे। कभी भरी दोपहरी में, तो कभी रात में खाने के बाद बिना किसी चिंता के, बिल्कुल बेफिक्र होकर के बच्चे घंटो-घंटो तक खेला करते थे और कुछ खेल तो ऐसे भी हैं, जो पूरा परिवार साथ में खेला करता था। पिट्ठू हो या कंचे हो, खो-खो हो, लट्टू हो या गिल्ली डंडा हो, न जाने कितने अनगिनत खेल कश्मीर से लेकर कन्याकुमार, कच्छा से कामरूप तक हर किसी के बचपन का हिस्सा हुआ करते थे।”

प्रधानमंत्री ने आजादी का पहली क्रांति की जिक्र करते हुए कहा की 1857 में यही मई का महीना था, जब भारतवासियों ने अंग्रेजों को अपनी ताकत दिखाई थी। दुख की बात है 1857 की क्रांति को कम करके आंका गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश राव का जिक्र करते हुए कहा की ” डी. प्रकाश राव पिछले पांच दशक से शहर में चाय बेच रहे हैं। एक मामूली सी चाय बेचने वाला, आज आप जानकर हैरान हो जायेंगे 70 से अधिक बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भर रहा है।  उन्होंने बस्ती और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए ‘आशा आश्वासन’ नाम का एक स्कूल खोला। जिस पर ये ग़रीब चाय वाला अपनी आय का 50 प्रतिशत में धन उसी में खर्च कर देता है। वे स्कूल में आने वाले सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की पूरी व्यवस्था करते हैं। मैं डी. प्रकाश राव को उनकी कड़ी मेहनत, उनकी लगन और उन ग़रीब बच्चों के जीवन को नयी दिशा देने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं”

मोदी ने कहां की “अब से कुछ दिनों बाद लोग चांद की भी प्रतीक्षा करेंगे | चांद दिखाई देने का अर्थ यह है कि ईद मनाई जा सकती है | रमज़ान के दौरान एक महीने के उपवास के बाद ईद का पर्व जश्न की शुरुआत का प्रतीक है।मुझे विश्वास है कि सभी लोग ईद को पूरे उत्साह से मनायेंगे। इस अवसर पर बच्चों को विशेष तौर पर अच्छी ईदी भी मिलेगी। आशा करता हूं कि ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव के बंधन को और मज़बूती प्रदान करेगा। सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

 

Leave a Reply

Top