उत्तराखण्ड बोर्ड में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मसूरी के अभिनव श्रीवास्तव ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखण्ड में चौथा स्थान हासिल कर मसूरी शहर का नाम रोशन किया। अभिनव के द्वारा उत्तराखण्ड में टाप करने पर स्कूल में भी उत्सव का महौल है वही अभिनव के पिता राकेश श्रीवास्ताव जो खुद शिक्षक है और माता लक्ष्मी जो एक गृहणी है काफी खुश है और उन्होने स्कूल में आकर स्कूल के प्रचार्य और छात्र-छात्राओं के साथ एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी कामयाबी के पिछे उनके शिक्षक और माता पिता का सबसे बडा हाथ है। यह अभिनव की लगन और स्कूल के बाद घर पर आकर गंभीरता से पढने का ही कारण है कि वो उत्तराखण्ड बोर्ड के इंटर में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर पाया है। अभिनव कहा कि उसे भविष्य में वैज्ञानिक बनना है जिसके लिये वह लगातार मेहनत कर रहा है बता दे कि अभिनव ने हाई स्कूल में उत्तराखण्ड में 17वी रैंक हासिल कर स्कूल के साथ मसूरी का भी नाम रोशन किया था।