यूपी के हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर लूट और अन्य अपराधों में वांछित चल रहा 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है ।जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और 2 हजार रुपये बरामद किए हैं।
हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक 20 हजार के इनामी बदमाश राजू को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 1 तमंचा ,कारतूस और 2 हजार रूपये बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि राजू लूट के मामलों में हापुड़ के साथ अन्य जिलों से भी फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्रजनाथपुर के पास से गिरफ्तार किया है।वहीं,हापुड़ एसपी संकल्प शर्मा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की धोषणा की है ।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो एक शातिर गैंग का सदस्य है।गिरफ्तार बदमाश अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ़्तार किये गए बदमाश पर जनपद हापुड़ ,मुरादाबाद ,मथुरा और जनपद बुलंदशहर में लूट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरि