You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उत्तर प्रदेश: शराब से हुई मौतों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश: शराब से हुई मौतों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Share This:

कानपुर में जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों से प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाने संबंधी निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए अलीगढ़ के थाना अकरबाद और टप्पल पुलिस ने खुलासे किये। जिनमें अकरबाद पुलिस ने सिकन्दरपुर निवासी रजनीश के घर में नकली शराब बनाने की सूचना के आधार पर छापामारा तो रजनीश समेत चार व्यक्ति घर में नकली शराब का निर्माण व पैकिंग करते पाए गए, जिनमें पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई, मौके से गृह स्वामी रजनीश पकड़ा गया जबकि अन्य भगाने में सफल रहे।

विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि यह लोग शराब बनाकर सरकरी दुकानों पर बेचते थे, इसमें रजनीश के घर से 29 पेटी नकली शराब, 50 नकली होलोग्राम, 30 मोनोग्राफ गुड इवीनिंग, 55 ढक्कन WAVE लिखे व ब्राउन कलर का केमीकल का डिब्बा मिले, पुलिस पकड़े गए शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है।

हिन्द न्यूज टी वी के लिए अलीगढ, यूपी से अजय कुमार

Leave a Reply

Top