You are here
Home > राज्य > गुरूग्रामः निगम ने तोड़ी बीस अवैध झुग्गियां, अतिक्रमण की शिकायत पर हुई कार्यवाही

गुरूग्रामः निगम ने तोड़ी बीस अवैध झुग्गियां, अतिक्रमण की शिकायत पर हुई कार्यवाही

Share This:

नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीम ने गुरुवार को 21/22 रोड पर पालम विहार पुलिस थाने के पास बनी 20 झुग्गियों को हटाया गया। यह कार्रवाई जूनियर इंजीनियर रोहित के नेतृत्व में जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम द्वारा की गई।

सैक्टर-21/22 रोड़ पर पालम विहार पुलिस थाने के पास कुछ लोगों को अवैध रूप से 20 झुग्गियां बनाई हुई थी। आज इनफोर्समैंट टीम ने इन झुग्गियों को हटाकर क्षेत्र को खाली करवाया। इसके साथ ही इनफोर्समैंट टीमों ने फाजिलपुर-घसोला रोड़, सोहना रोड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण को हटाया। यह कार्रवाई जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत की टीम द्वारा की गई।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा चारों जोनों में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जूनियर इंजीनियर के नेतृत्व में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात जाम होता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसी प्रकार फुटपाथों पर अतिक्रमण होने से पैदल चलने वालों को मजबूरीवश सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण ना करें। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरूग्राम से संजय

Leave a Reply

Top