यूपी में कानून व्यवस्था और गुंडाराज को खत्म करने का दावा करने वाली योगी सरकार में खुद भाजपा नेता रंगदारी मांगने वालों से परेशान है।
बलिया जिले के गड़वार थाना से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुशील कुमार चौरसिया को व्हाट्सप से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम बुंदेश अली बताया। भाजपा नेता ने बताया कि इंटरनेट काल के जरिये रंगदारी की रकम मांगने वाला जान से मारने की धमकी दे रहा है ।वहीं, मीडिया से बात करते समय भी भाजपा नेता को रंगदारी मांगने वाले ने वीडियो काल किया। जब भाजपा नेता ने उससे बात की तो उसने बिटक्वाइन के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की। जब भाजपा नेता ने बिटक्वाइन के बारे में जानकारी ना होने की बात कही तो उसने एक मृत महिला का फोटो भेजकर धमकी दी कि तुम्हारे परिवार का यही हस्र होगा। इस मामले में भाजपा नेता ने लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफआईआर तो दर्ज कराया है लेकिन चार दिनों से रंगदारी मांगने वाला एक के बाद एक भाजपा के विधायक और नेताओं को काल कर रहा है और यूपी पुलिस खाली हाथ बैठी है ।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार]