हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है कि अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 10 दिनों की बात करें तो इन 10 दिनों में पाक ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन जारी रखा है। अब तक पाक की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर फायरिंग की जा रही थी, लेकिन बुधवार रात LOC पर फायरिंग की गई। पाक ने बुधवार देर रात बारमूला जिले में LOC पर फायरिंग की। साथ ही उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मोर्टार भी दागे।
पाकिस्तान ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार के जरिए भारत की तरफ निशाना साध रहा है। नौशेरा सेक्टर में पाक द्वारा की गई फायरिंग में एक नागरिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी पाक ने अपनी नापाक हरकतों को अजांम देते हुए जम्मू, सांबा जिलें समेत कठुआ में फायरिंग की थी। वहीं सेना भी पाक की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि अगर दुश्मन गोलियां चालाता है तो आप जवाबी कार्रवाई करिए हम गोलियों का हिसाब नहीं मांगेंगे।