You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अलीगढ़- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर

अलीगढ़- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर

Share This:

अलीगढ़ जिला अस्पताल में स्थित बच्चा वार्ड में एक बेड पर 3,3 बच्चे भर्ती हैं जिसके चलते बच्चों को ना तो प्रॉपर इलाज मिल पा रहा है और ना ही दवाएं।  सरकार सरकारी अस्पतालों की दशा और दिशा सुधारने के लिए कानूनों को पानी की तरह बहा रही हैं लेकिन मरीजों को सरकारी सुविधाएं समय से नहीं मिल पा रही है।

जैसी जैसी गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा हैं वैसे वैसे बच्चों के अंदर डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी भी फैलती जा रही है, जिसके चलते जिला अस्पताल के अंदर बने बच्चा वार्डो के अंदर बच्चे इस कदर भर्ती हैं कि एक एक बेड पर तीन तीन बच्चे दिख रहे हैं। वहीं इसके बावजूद भी जो और अन्य मरीज आ रहे उनके बच्चो को वार्डो के बाहर बनी गैलरी की जमीन पर लेटकर इलाज लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।  वार्डों के गर्मी का इतना बुरा हाल है बच्चों के तीमारदार बच्चों की हाथ के पंखे से हवा करते हुए नजर आ रहे हैं। तीमारदारों का कहना है अस्पताल के अंदर इलाज के लिए बच्चों को भर्ती तो करा लिया जाता है लेकिन इलाज के नाम पर कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती हैं। कई कई बार कहने के बाबजूद भी डॉक्टर बच्चों को देखने के लिए नहीं आते हैं, वही एक बेड पर तीन तीन बच्चे भर्ती कर लिया जाता है। जिसके कारण वार्डों के अंदर इतनी गर्मी हो जाती है कि बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है।

जिला अस्पताल के सीएमएस आर किशन ने बताया कि गर्मी के चलते डायरिया के अधिक बच्चे आ रहे हैं, बच्चों के वार्डों की संख्या कम होने के चलते एक बेड पर तीन तीन बच्चे लेटा कर उन्हें इलाज दिया जा रहा हैं। वहीं मरीजों के तीमारदारों की अधिक संख्या होने के चलते गर्मी अधिक हो जाती है,जिसके बचाब के लिए बार्दो के अंदर पंखा और ऐसी भी लगाए गए है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top