You are here
Home > slider > VIDEO: कहाँ हैं अच्छे दिन? कब आएंगे अच्छे दिन……?

VIDEO: कहाँ हैं अच्छे दिन? कब आएंगे अच्छे दिन……?

Share This:

भाजपा का नारा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं अच्छे दिन तो बेशक आए लेकिन सिर्फ भाजपा सरकार के, आम आदमी ने तो सारकार को चुनते समय सोचा भी नहीं होगा कि देश की हालत ये हो जाएगी की एक तो बेरोजगारी उस पर उपर से ये मेहंगाई और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, अब जनता से लेकर विपक्षी तक सरकार की किरकिरी कर रहे हैं,और सड़कों पर PM मोदी और भाजपा के पुतले भी फूंके जा रहे हैं, साथ ही सरकार को इससे भी भयंकर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई  है, अब तो भाजपा के विधायक और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का भी ये मानना है कि इन बढते दामों पर लगाम लगनी चाहिए।

लेकिन पूरे मामले से सारकार को कोई लेना देना नहीं है भाजपा तो केवल अपनी सांख फैलाने में जुटी है। माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामो को वापस ना लेने का सबसे बडा कारण यह है कि आज देश की अर्थव्यवस्था का हाल इतना खराब हो चला है कि पूरा देश पेट्रोल और डीजल के पैसों पर ही चल रहा है। अब देखना होगा कि आखिर कब तक भाजपा सरकार को आम आदमी की फिक्र नहीं होती है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए प्रेम चन्द चौहान और सतीश श्रीवास्तव की रिर्पोट

Leave a Reply

Top