यूपी के गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी जोश में आ गए हैं उपचुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीए पास मोदी पकौड़े और शाह चटनी बेचकर बेरोजगारों के साथ खड़े होने का दावा किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मोदी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है और आज वो पकौड़े बेचकर जीवन-यापन के लिए मजबूर हो गए हैं
गोरखपुर की सदर लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है इस सीट पर चुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी सीट पर लगातार 5 बार जीत कर सांसद रहे हैं उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ये सीट खाली चल रही है उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंशी प्रेमचंद पार्क के सामने ठेले पर बीए पास मोदी पकौड़े और शाह चटनी बेचकर मोदी सरकार का विरोध जताया