नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल में 9, 739 पदों की भर्ती के लिए मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए।
कुल पदों के लिए रेलवे द्वारा जारी किए गए एक प्रेस बयान के मुताबिक, 8,691 कॉन्स्टेबल (4403 पुरुष और 4216 महिला) के पदों के लिए हैं, जबकि 1,120 सब-इंस्पेक्टरों (819 पुरुष और 301 महिला) के लिए हैं।
कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा-10 उत्तीर्ण होना चाहिए और वे 18-25 वर्ष आयु वर्ग में होने चाहिए, जबकि उप-निरीक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले लोगों के पास स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और 20-25 वर्ष आयु वर्ग में होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन पत्र 1 जून से 30 जून तक उपलब्ध होंगे।