You are here
Home > slider > कुमारस्वामी की ताजपोशी बस बहाना, 19 में मोदी पर 20 पड़ना है निशाना !

कुमारस्वामी की ताजपोशी बस बहाना, 19 में मोदी पर 20 पड़ना है निशाना !

Share This:

LIVE :

कुमारस्वामी की हुई ताजपोशी, बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री

 

सोनिया, ममता, अखिलेश, शरद यादव, तेजस्वी दिखे समारोह में,

चंद्रबाबू नायडू भी हुए शामिल

थपथ ग्रहण में शामिल हुए तमाम  विपक्षी दल के नेता

कांग्रेस के जी परमेश्वरा ने ली शपथ, बने डिप्टी सीएम

कुमारस्वामी ने ली शपथ, बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री

मंच पर अगल, बगल बैठे बुआ और बबुआ

मंच पर गले मिले सोनिया गांधी और मायावती

कर्नाटक की राजनीति में आज एक और नया अध्याय जुड़ने की तैयारी में है। दरअसल, आज जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार में एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी. परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही विधानसभा का स्पीकर पद भी कांग्रेस की झोली में गया है और डिप्टी स्पीकर जेडीएस का होगा। केआर रमेश को गुरुवार को स्पीकर चुना जाएगा।

कुमारस्वामी आज सुबह पहले चामुंडी हिल्स में स्थित चामुंडी मंदिर जाएंगे, जिसके बाद वो 12:30 बजे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट बेंगलुरु पहुंचेंगे। वहीं शाम 04:30 बजे वो कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी. परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

हालांकि, ये अभी पता नहीं चल पाएगा कि कुमारस्वामी की कैबिनेट का स्वरूप क्या होगा। दरअसल, कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, इसका ऐलान सदन में बहुमत साबित करने के बाद ही किया जाएगा। वहीं दोनों पार्टियों में इसको लेकर मंगलवार को बैठकों का दौरा जारी रहा। बेंगलुरु में कांग्रेस-जेडीएस के नेताओं और विधायकों की बैठक हुई, जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक के बाद कुमारस्वामी की कैबिनेट का रूप तैयार हो जाएगा, लेकिन ऐसा हो न सका।

वहीं शपथग्रहण समारोह में विपक्षी दलों का एक बड़ा हुजूम देखने को मिलेगा। यूपीए चेरयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, केरल के सीएम पिन्नाराई विजयन, अभिनेता और राजनेता कमल हासन, डीएमके प्रमुख एम. के. स्टालिन, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह इस शपथग्रहण में शामिल होंगे। दरअसल, बुधवार को सारे विपक्षी नेता 2019 में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन के स्वर को बल देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Top