You are here
Home > slider > चेन्नई के शेरों ने हैदराबाद को दी 2 विकेट से मात, डु प्लेसिस के छक्के ने चेन्नई को दिलाई फाइनल की टिकट

चेन्नई के शेरों ने हैदराबाद को दी 2 विकेट से मात, डु प्लेसिस के छक्के ने चेन्नई को दिलाई फाइनल की टिकट

Share This:

आईपीएल सीजन-11 का पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकबाले में चेन्नई ने हैदराबाद को 5 गेंद रहते हुए 2 विकेट से मात दे दी और इस जीत के साथ ही धोनी बिग्रेड ने सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने हैदराबाद पर शुरू से ही दबाव बनाकर रखा जिसके चलते हैदराबाद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई।

वहीं जीत के लिए मिले 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत भी काफी खराब रही, लेकिन इन सबके बीच क्रीज पर शुरू से डटे रहे फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में नाबाद 67 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 5 चौके भी जड़े। साथ ही शार्दुल ठाकुर ने भी 5 गेंदों में नाबाद 15 रनों की अहम पारी खेली। शार्दुल ने 3 चौके भी जड़े। आखिरी ओवर में जब चेन्नई को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, तब डु प्लेसिस ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को फाइनल में पहुंचा दिया।

वहीं इस जीत के बाद धोनी बिग्रेड ने अपनी फाइनल की टिकट कटा ली है। हालांकि अभी हैदराबाद के पास फाइनल में जाने का एक और मौका है। दरअसल, बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज करेगी, उसकी भिड़ंत 25 मई को दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद से होगी। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि कौन सी टीम की टक्कर चेन्नई के शेरों से 27 मई को मुंबई में होगी।

Leave a Reply

Top