नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में क्राइम और ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने के लिए आज तीनों ही जगहों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में नोएडा,गाजियाबाद और दिल्ली के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हुए, काफी देर तक चली इस मीटिंग में बॉर्डर के इलाकों में आए दिन होने वाली ट्रैफिक की समस्या को लेकर चर्चा हुई, वहीं अपराध को लेकर भी तीनों जगहों के पुलिस अधिकारियों ने आपस में सामंजस्य बनाने के लिए भी चर्चा कि.
नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद का दिल्ली के बॉर्डर से लगे होने के कारण कई अपराधी यहां से वहां और वहां से यहां अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस मीटिंग को आयोजित किया गया था जिससे अपराध में कमी आ सके, साथ ही बॉर्डर पर ज्यादा ट्रैफिक होने की समस्याओं पर भी चर्चा की गई ताकि जल्द से जल्द ट्रैफिक की समस्या को दूर किया जा सके।