You are here
Home > slider > देखें वीडियो: नगरपालिका के सप्लाई वाले पानी में है ज़हर ??

देखें वीडियो: नगरपालिका के सप्लाई वाले पानी में है ज़हर ??

Share This:

मध्यप्रदेश के बैतूल में दूषित पानी पीने से 300 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। दरअसल रविवार की सुबह सारणी इलाके के WCL अस्पताल और घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए जब उनसे बात की गयी तो पता चला की पानी पीने के बाद उनकी तबियत बिगड़ी है। बताया जा रहा है की पिछले 2 दिनों से ये लोग नगरपालिका का सप्लाई वाला पानी पी रहे थे, और दूषित पानी की शिकायत भी कर रहे थे लेकिन नपा अध्यक्ष आशा भारती ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के स्वागत की तैयारी को लेकर स्थानीय जनता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

इस ख़बर के आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि सप्लाई वाली लाईन में सीपेज होने के कारण गन्दा और ज़हरीला पानी पाइप लाइन में जा रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ। हालाँकि नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने इस पानी के सैंपल को लेकर जाँच कराने की बात की है पर असलियत तो सैंपल की रिर्पोट आने के बाद कारण स्पष्ट हो पाएंगे की पानी में ऐसा क्या मिला था की लोगों की तबियत बिगड़ गयी।

हिन्द न्यूज टीवी ब्यूरो रिर्पोट के साथ बैतूल, एमपी से नितिन ईन्गले

Leave a Reply

Top