गुरुग्राम। देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 27 मई को विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठोर व वरिष्ठ समाज चिंतक राकेश सिन्हा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा ब्रह्मांड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयंती के उपलक्ष्य में पिछले तीन वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है। इस बार यह समारोह गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह के लिए देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान, हरियाणा पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान, महिला पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान, पत्रकारिता नारद सेवा सम्मान पुरस्कार, नवोदित पत्रकार नारद सम्मान, नागरिक पत्रकारिता नारद सम्मान, ग्रामीण विषयक पत्रकारिता नारद सम्मान, सामाजिक सरोकार पत्रकारिता नारद सम्मान(समरसता, गोरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जल प्रबंधन, स्वच्छता विषयों पर), उत्कृष्ट कार्टूनिस्ट नारद सम्मान (राजनैतिक एवं सामाजिक मुद्दे पर), उत्कृष्ट न्यूज पोर्टल नारद सम्मान, उत्कृष्ट वीडियोग्राफी नारद सम्मान (विडियोग्राफी समाचार चैनलों के लिए), उत्कृष्ट फोटो पत्रकारिता नारद सम्मान सहित 12 श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। पूरे हरियाणा के पत्रकारों से इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस सम्मान समारोह के लिए पत्रकार सीधे ऑन लाइन विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले पत्रकारों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
हिन्द न्यूज के लिए गुरुग्राम से अभिषेक