You are here
Home > अन्य > आयुद्ध डिपो की जमीन पर ‘आप’ ने शुरू की राजनीति

आयुद्ध डिपो की जमीन पर ‘आप’ ने शुरू की राजनीति

Share This:

आयु्ध डिपो की जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों पर अब आम आदमी पार्टी ने नई चाल चली है। आप नेता महेश यादव ने लोगों के बीच पहुंचकर ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात  कहीं है। महेश यादव ने शिव विहार स्थित प्रजापति धर्मशाला में घर बना कर रह रहे लोगों से मुलाकात की। बैठक में राजीव नगर, शीतला कॉलोनी, धर्म कॉलोनी व आसपास के काफी लोग मौजूद रहे। बैठक में लोगों नें अपने आशियानों को बचाने की रणनीति बनाई तथा आगे की लड़ाई के लिए योजना भी बनाई।

लोगों ने तय किया कि अपने दावे व आपत्तियों को दाखिल करने के लिए और समय मांगा जाएगा। इसके अलावा इस मामले में कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में उपस्थित आम आदमी पार्टी के नेता महेश यादव सरपंच ने कहा कि ये समस्या  केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत व दूसरे नेताओं द्वारा बढाई गई है। वह हर बार समाधान का वादा करके यहां के लोगों से वोट तो ले लेते हैं। लेकिन तीन कार्यकाल में मंत्री रहते हुए 15 साल में एक बार भी फैसला यहां के लोगों के हित में नहीं लिया गया।

महेश यादव ने बैठक में मौजूद सैकडों लोगों से कहा कि खून पसीने की कमाई से बनाए, लोगों के आशियाने तोड़ने के लिए अफसर सिर्फ कलम तो चला देते हैं। लेकिन यह नहीं जानते कि यहां रहने वाले गरीब परिवारों के कितने सपने घर के साथ ही टूट जाते हैं। इसके बारे में सरकार नही सोचती। उन्होंने कॉलोनी वासियों से वायदा किया कि किसी भी हाल में यहां के घरों को नहीं टूटने दिया जाएगा। और इस लड़ाई की नए सिरे से शुरूआत करते हुए डीसी के आवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर कॉलानी निवासी जितेंद्र, नरेश प्रधान, महेंद्र सैनी, सुरेंद्र गुलिया, दुलीचंद, लेखराज ठेकेदार, लालाराम व चेतन शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

 

Leave a Reply

Top