You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर :सीएम योगी ने राजकीय स्टेडियम और महाविद्यालय की रखी आधारशिला

गोरखपुर :सीएम योगी ने राजकीय स्टेडियम और महाविद्यालय की रखी आधारशिला

गोरखपुर :सीएम योगी ने राजकीय स्टेडियम और महाविद्यालय की रखी आधारशिला

Share This:

गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने ब्रह्मलीन गुरु अवेद्यनाथ के नाम पर जंगल कौड़िया क्षेत्र के चकिया रसूलपुर गांव में राजकीय स्टेडियम और महाविद्यालय की आधारशिला रखी। योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन किया।

महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय11 करोड़ की लागत से 3 एकड़ जमीन पर बनेगा जबकि महंत अवेद्यनाथ ग्रामीण स्टेडियम बनने का खर्चा करीबन 27 करोड़ होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महंत अवेद्यनाथ यहां से पांच बार विधायक और चार बार सांसद रहे। महंत अवेद्यनाथ महाराज का यहां के लोगों के साथ एक अटूट संबंध था। जंगल कौड़िया की बात करने पर यहां के दंगल और कुश्ती की भी बात की जाती है, इसलिए यह स्टेडियम यहां के लोगों को दे रहे हैं साथ ही एक डिग्री कालेज की भी स्थापना हो रही है। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि वीर बहादुर सिंह ने लंबे समय तक विधायक, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में यहां की सेवा की है। हम लोग 14 महीने में बिना किसी भेदभाव के गांव और शहर में बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। वर्षों से जिन सड़कों का निर्माँण नही हुआ उनका निर्माँण करा रहे है। वहीं,आठ करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध करा रहे हैं। घर-घर में शौचालय और राशन कार्ड भी हर गरीब को उपलब्ध करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि ग्राम प्रधान डिग्री कॉलेज और स्टेडियम के लिए ग्राम सभा की जमीन दी है। इसलिए प्रशासन ग्राम सभा की खाली जमीन को विकास के कार्य के लिए इस्तेमाल करे ।इसके पहले मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर के हिन्दू सेवाश्रम में गोरखपुर और आस-पास के जिलों से आए करीब 200 लोगों की पीड़ा भी सुन और उन्हें  उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित भी किया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान

Leave a Reply

Top