You are here
Home > अन्य > देश की सेवा के लिए जरुरी नही है राजनीति से जुडना….

देश की सेवा के लिए जरुरी नही है राजनीति से जुडना….

Share This:

आज जब देश में सियासी घमासान मचा है और हर युवा की सोच भी ये हो चली है कि अगर देश के लिए कुछ करना है तो कमल या हाथ का साथ जरुरी है ऐसे में बलिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिस से पता चलता है की युवा अगर ठान ले तो उन्हे किसी राजनैतिक  दल से जुडने की जरुरत नही है।

गंगा और घाघरा दो बड़ी नदियों के बीच बसा है सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोधा जयप्रकाश नारायण का गावं जयप्रकाश नगर, बलिया जनपद के बैरिया थाना अंतर्गत जेपी ट्रस्ट में सैकड़ों युवाओं ने स्वछता के प्रति अपने संकल्प को पूरा करने के लिए हांथों में झाड़ू और फावड़ा लिए परिसर में साफ़ सफाई की। युवाओं का कहना है की जेपी ने भ्रष्टाचार से मुक्त समाज के लिए कार्य किया और उनके गावं के युवा स्वच्छ समाज के लिए गावों को साफ़ सुथरा बनाने में लगे है।

दरसल जयप्रकाश नगर और उसके आस पास के गावं में गंदगी और प्रदूषण बड़ी समस्या बन गई थी। ऐसे में इलाके के पांच युवाओं ने स्वछता अभियान का संकल्प लिया और महज़ एक साल में आसपास के पांच सौ युवा स्वछता की मुहीम से जुड़ गए। इन युवाओं का जोश देखते ही बनता है जब ये युवा हाथों में झाड़ू और फावड़े के साथ सफाई में जुट जाते है, गावं को गंदगी और संक्रामक बीमारियों से दूर रखने का इरादा रखने वाले इन युवाओं का कहना है की हर नागरिक अगर अपने घर को स्वच्छ रखे तो देश चमक जाएगा।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया, उ प्र से अमित कुमार

Leave a Reply

Top