आज गुरूग्राम सैक्टर-29 स्थित रंग भूमि ओपन एयर थिएटर में प्रसिद्ध हरियाणवी गायक महावीर गुड्डू एवं ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, हरियाणवी फिल्म आठवां वचन के निर्माता रामनिवास शर्मा, गायक राधेश्याम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति, शहीदों को समर्पित गीत, हास्य, नृत्य एवं संगीत से दर्शकों का मनोरंजन किया गया।
महावीर गुड्डू ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत शिव-पार्वती विवाह किस्से के गीत ‘तू राजा की राजकुमारी’ के माध्यम से की। इसके बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह को समर्पित गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने उस मां को नमन किया, जिसने भगत सिंह जैसे वीर सपूत को जन्म दिया।
मंच का सफल संचालन शिक्षाविद अर्जुन वशिष्ठ ने किया साथ ही ओपन माईक सैशन के दौरान दर्शकों ने अपना हुनर दिखाया। आए हुए कलाकारों एवं दर्शकों ने नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव एवं उनकी टीम का इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक