आज का सूपर संड़े होने वाला हैं, क्योकि आज होने जा रहे मैच में दो टीमें ऐसी हैं जिनके प्लेऑफ में पहुचंने की संभावना अभी भी बाकी हैं, और अंत में रनरेट का पेंच फसेगा, जिसके आधार पर तय होगा की कौन वो चौथी टीम होगी जो वीवो आईपीएल 2018 के लिए क्वालीफाई करेगी। आज का पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का होगा।
दिल्ली और मुंबई के बीच फिरोज शाह कोटला में आज शाम 4 बजे से मैच खेला जाएगा। दिल्ली पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं वहीं मुंबई के 13 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं, अगर ऐसे में वो आज का मैच जीतती हैं तो उसके 14 मैच में 14 अंक हो जाऐंगे जो राजस्थान के बराबर होंगे तब मामला रनरेट का फसेगा। लेकिन देखने वाली बात होगी की आज मुंबई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएगी की दिल्ली कोई बड़ा उल्टफेर करके मुंबई के सपनो पर पानी फेर देगी।
आपको बता दे की जब भी ये टीमें एक दूसरे के सामने आयी हैं, तब दिल्ली 10 मैच जीते हैं वहीं मुंबई मे 11 में जीत दर्ज की हैं। साथ ही फिरोज शाह कोटला में जब भी टीमें टकराई हैं उसमें दिल्ली मुंबई पर भारी पड़ती नजर आई हैं, कोटला में दिल्ली ने 5 तो वहीं मुंबई ने 3 मैच जीते हैं।
अगर बात दूसरे मैच की करे तो वह चेन्नई और पंजाब के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे में खेला जाएगा।पंजाब अगर आज जीतती हैं तो उसके 14 मैच में 14 अंक हो जाएेंगे, लेकिन उसका रनरेट मुंबई के मुकाबले काफी खराब हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे अपनी जीत के साथ साथ मुंबई के हार की प्रार्थना करनी होगी।
अभी तक चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 10 मैच जीते हैं वहीं पंजाब को 7 में जीत हाथ लगी हैं। लेकिन अभी तक 6 मैच खेले हैं पंजाब मे पुणे के इस मैदान पर जिसमें उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा हैं। आज देखने वाली बात यह होगी की राजस्थान ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही हैं या फिर इन दोनों में से कोई बाजी