You are here
Home > अन्य > तपती धूप में 2 छात्र 800 किलोमीटर की पदयात्रा पर……

तपती धूप में 2 छात्र 800 किलोमीटर की पदयात्रा पर……

Share This:

एम्स भोपाल के 2 छात्र 450 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुये आज मुरैना पहुंचे, एम्स भोपाल के ये छात्र 3 मई से भोपाल से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा निर्माण भवन स्वास्थ्य मंत्रालय  तक जायेगी और वहां उच्च अधिकारियों से मिलकर एम्स भोपाल में स्थाई निदेशक जल्द से जल्द नियुक्त करने की मांग की जायेगी। एम्स भोपाल को पिछले तीन वर्षों से कार्यवाहक निदेशक के भरोसे चलाया जा रहा है, जिससे छात्र व मरीजों की देख-रेख में काफी परेशानियां आतीं हैं।

एम्स में 90 प्रतिशत छात्र मध्यप्रदेश के बाहर से हैं। डायरेक्टर न होने की वजह से संस्था का ठीक से संचालन नहीं हो पा रहा है। एम्स में 27 ऑपरेशन थियेटर में से 3 ऑपरेशन थियेटर ही संचालित हैं। वहीं एम्स में ओपीडी सिर्फ एक बार सुबह के समय ही खुलती है। वहीं आईसीयू में भी केवल 4 पलंग हैं, छात्रों के लिये फेकल्टी की भी कमी है। वहीं पदयात्रा पर निकले छात्रों ने बताया कि भोपाल से लेकर मुरैना तक शासन व प्रशासन ने हमारी किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की है। 

अपको बतादें की एम्स भोपाल स्थापना की घोषणा 2003 में हुई थी उसके बाद 2008 में इसकी नीव रखी गई और 2013 में क्लासेस व र्कोस शुरू किये गये। शुरू में तो यहां एक प्रभारी डायरेक्टर हुआ करते थे जो एम्स के साथ-साथ और भी प्रभार देखते थे। 2013 के आखिरी से लेकर अब तक भोपाल एम्स में कोई भी डायरेक्टर पदस्थ नहीं किया गया है, जिसकी कई बार मांग की जा चुकी है। वहीं भोपाल एम्स के छात्रों का डेलीगेशन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिलने पहुंचा, लेकिन किसी कारणवश मुलाकात न हो सकी।

हिन्द न्यूज़ टी वी के लिए मुरैना, मध्य प्रदेश से गिर्राज शर्मा

Leave a Reply

Top