आज सरकार की कोशिश है की किसी भी महिला के साथ घरेलू हिंसा या ऐसा कुछ ना हो ऐसे में उत्तराखंड से एक ऐसा मामला निकल कर आया जो कि भेहद ही गंभीर है. उत्तरप्रदेश के बिजनौर कि रहने वाली एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो की अब तक 11 शादी कर 11 दूल्हो को अपना शिकार बना चुकी है इतना ही नहीं पुलिस ने इसके तीन और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, पकडे गए इस गिरोह के सभी सदस्य उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले है, ख़ास बात यह है की यह दुल्हन सुहागरात से पहले ही जेवर सहित कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाती थी, और बाद में ये गिरोह जगह बदलकर शिकार की तलाश में लग जाता था।
अब हम आपको बताते है कि आखिर यह गिरोह पुलिस के हथ्थे कैसे चढ़ा……
धनौरी निवासी अशोक कुमार ने पुलिस से शिकायत कर अपने साथ हुए ऐसे ही एक मामले के बारे में जानकारी दी थी, अशोक ने बताया की मुकेश नाम के एक युवक ने उसे पूजा नाम की लड़की निवासी कोटद्वार के बारे में बताया की वो पूजा की शादी अशोक से करा देगा लेकिन पूजा के परिवार के पास शादी का खर्च उठाने के लिए पैसा नहीं है, इसीलिए मुकेश ने अशोक से पचास हजार रूपये लिए और पूजा और अशोक की शादी करा दी, जिसके बाद अशोक और उसके परिवार वाले बड़ी ख़ुशी के साथ दुल्हन पूजा को लेकर धनौरी स्थित अपने घर आ गए, घर में बड़ी ख़ुशी का माहौल था लेकिन रात के करीब 11 बजे अचानक ही सब दुल्हन को तलाशने लगे लेकिन दुल्हन कहीं पर भी नहीं मिली क्योंकि दुल्हन पहने हुए जेवर और कीमती सामान लेकर भाग चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देश के कई राज्यों में इनका नेटवर्क है जो शादी के नाम पर युवको को फंसाता है, पुलिस का अनुमान है की अभी इस गिरोह के कई और सदस्य है जो दूल्हो को लूटने में इनका साथ देते थे पुलिस अब इनसे पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है की इस गिरोह में अभी कितने सदस्य सक्रिय है।
हिन्द न्यूज टी.वी के लिए रुडकी उत्तराखंड से हरिओम गिरि