बेंगलुरु। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सदानंद गौड़ा ने शनिवार को कहा कि बी एस येदियुरप्पा पांच साल तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
गौड़ा ने कहा कि 4.30 बजे तक प्रतीक्षा करें। हम जीतेंगे और बीएस येदियुरप्पा पांच साल तक के लिए मुख्यमंत्री होंगे।
जेडी (एस) और बीजेपी के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने 221 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत साबित करने के लिए 111 विधायकों की जरूरत होगी।
उधर, खबर यह भी है कि कांग्रेस के नदारद विधायक बेंगलुरू के गोल्डफिंच होटल में मिल गए हैं। अब वे वहां से निकलकर विधानसभा के लिए जाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी 104 विधायक हैं, जो सबसे बड़ी पार्टी है। हालांकि, बहुमत साबित करने के लिए आधे से एक अधिक विधायक का साथ होना जरूरी है। इस तरह से भाजपा के पास अभी सात विधायकों की कमी है। जबकि कांग्रेस गठबंधन में 117 विधायक हैं, जिनमें दो निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।
आपको बता दें, कर्नाटक के राज्यपाल ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। उसके बाद बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल के इस फैसले को कांग्रेस गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले पर रोक तो नहीं लगाई, लेकिन उन्होंने जो 15 दिनों का बहुमत साबित करने के लिए वक्त दिया था। उसको घटाकर कम कर दिया और कहा कि शनिवार को शाम साढ़े चार बजे तक येदियुरप्पा अपना बहुमत साबित करके दिखायें।
उसके बाद से राज्य में असली लड़ाई शुरू हुई। आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। कांग्रेस ने भाजपा पर विधायक तोड़ने का आरोप लगाया। यहां तक कि कांग्रेस ने कहा कि उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया जा रहा है। यहां तक कि कांग्रेस को अपने विधायकों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए हैदराबाद शिफ्ट करना पड़ा।
अब महज ढाई घंटे शेष रह गए हैं और उम्मीद यह जताई जा रही है कि विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही सदन में लाइव प्रसारण के साथ मत विभाजन शुरू होगा। ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि येदियुरप्पा बहुमत साबित कर पाते हैं कि नहीं, क्योंकि अभी तक का जो समीकरण है, उससे यह लगता नहीं कि येदियुरप्पा बहुमत साबित कर पायेंगे।