सुप्रीम कोर्ट के तय समयानुसार आज प्रोटेम नियुक्ति मामले पर सुबह 10:30 बजे सुनवाई हुई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के पक्ष में फैसला दिया। कोर्ट ने कहा प्रोटेम स्पीकर बोपैया ही रहेंगे और बहुमत परीक्षण आज 4 बजे होगा। साथ ही कोर्ट ने लाइव टेलिकास्ट को सही तरीका बताया। येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दिया
LIVE:
कुमारस्वामी को राज्यपाल के न्योते का इंतजार
We are waiting for invitation from the Governor’s House: JD(S)’s HD Kumaraswamy on being asked when he will take oath as Chief Minister #Karnataka pic.twitter.com/Uol7BK46lg
— ANI (@ANI) May 19, 2018
सुप्रीम कोर्ट का ध्नयवाद-गुलाम नबी आजाद
ये भारत के संविधान और कानून की जीत-गुलाम नबी आजाद
हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे-गुलाम नबी आजाद
बीजेपी के खिलाफ हमारे पास रिकाड़िंग, हमारे विधायको को तोड़ने की कोशिश की गई-गुलाम नबी आजाद
बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुपउपयोग किया-गुलाम नबी आजाद
बीएसपी के विधायक भी बीजेपी के साथ नहीं गए-गुलाम नबी आजाद
4.30 बजे राहुल गांधी प्रेस वार्ता करेंगे
इस्तीफा देेने राज्यपाल के पास पहुंचे येदियुरप्पा
Bengaluru: BJP’s BS Yeddyurappa reaches Raj Bhavan after resigning as Chief Minister of Karnataka. pic.twitter.com/CkmQokODy3
— ANI (@ANI) May 19, 2018
कांग्रेस जेडीएस के गठबंधन की सरकार
कुमारस्वामी बनेंगें नए सीएम
बहुमत परिक्षण से पहले दिया इस्तीफा
कर्नाटक में बीजेपी की सरकर गिरी
येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दिया
राज्य के बर इलाके में जाऊंगा और जनता की दिल जीतकर आऊंगा-येदियुरप्पा
हमें 113 सीट दी होती तो तस्वीर अलग हेती-येदियुरप्पा
हमें इमानदार नेताओं की जरूरत-येदियुरप्पा
आज मेरी अग्नि परिक्षा हो रही हैं-येदियुरप्पा
कांग्रेस जेडीएस का गठबंधन अवसरवादी-येदियुरप्पा
जब तक जिंदा हूॅं तब कर किसानों की सेवा करूंगा-येदियुरप्पा
राज्य के लोगों की सेवा करना चाहता हूॅं-येदियुरप्पा
सिद्धारमैया ने काम नहीं किया- येदियुरप्पा
भावुक होकर दे रहे हैं भाषण – येदियुरप्पा
येदियुरप्पा- कांग्रेस जेडीएस खिलाफ लड़े थे
येदियुरप्पा- हम 40- 104 तक आए
3.44 विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं येदियुरप्पा
आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा ने ली शपथ
दोनो विधायक विपक्ष के खेमें में बैठे
कांग्रेसी विधायक आनंद सिंह पहुंचे विधानसभा
सोनिया और राहुल गांधी ने की गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत से बात, कर्नाटक का ताजा हाल जाना
कांग्रेसी विधायक प्रताप गौड़ा पहुंचे विधानसभा
होटल से मिले कांग्रेसी विधायक प्रताप गौड़ा को साथ ले गई पुलिस, आनंद सिंह होटल में ही मौजूद
सदन की कार्यवाही 03:30 बजे तक के लिए की गई स्थगित
कांग्रेस के गायब हुए दोनों विधायक होटल गोल्ड फिंच में मिलें
कांग्रेस ने लगाया येदियुरप्पा पर जोड़-तोड़ का आरोप
ऑडियो में येदियुरप्पा के बेटे की आवाज का दावा, कांग्रेसी MLA की पत्नी से बातचीत का आरोप
फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो
अब तक 100 विधायक ले चुके हैं शपथ
बीजेपी के विधायक सोमशेखर रेड्डी भी सदन से गैर-हाजिर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा हमारे 2 विधायक बीजेपी की कैद में हैं। बीजेपी ने हमारे विधायकों को बंधक बना लिया है।
कांग्रेस के 2 विधायक लापता होने से कांग्रेस को लगा है बड़ा झटका