दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन-11 का 52वां मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 34 रनों से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 162 रन बनाए और चेन्नई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा। जीत के लिए मिले 163 रनों के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई।
दिल्ली की तरफ से रिषभ पंत ने 26 गेंदों में सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। रिषभ ने अपनी इस पारी में 2 छक्के और 3 चौके भी जड़े। वहीं चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने 4 छ्क्के और 4 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 50 रन अपने बल्ले से उगले। रायडू के अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया, जिसके चलते धोनी बिग्रेड ये मैच 34 रनों से हार गई।