क्या आपने कभी सुना हैं कि कभी कोई युवक यानि पुरुष प्रेंग्नेट हो सकता है, किसी ने भी नहीं सुना होगा, क्योंकि कुदरत ने महिला और पुरुष में कई अंतर बनाये हैं। जिनमें से एक बड़ा और महत्वपूर्ण अंतर यही है। दरअसल अलीगढ़ में 22 वर्षीय युवक का प्रेग्नेंट होने का मामला प्रकाश में आया है, हॉस्पिटल से मिली एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट के बाद युवक मानसिक रूप से परेशान हैं, वहीं रिपोर्ट सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाही की कही बात हैं।
अब आपको पूरी खबर से रूबरू करा दें, दरअसल अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस की एक सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक चालक के पद पर दर्शन नाम का युवक कार्यरत है। जो की मूल रूप से एटा जिले का निवासी है, जिसने बताया कि उसके पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा था, जो कि असहनीय हो गया तो वह क्वार्सी चौराहे के निकट स्थित सनराइज़ हॉस्पिटल में पहुंचा जहाँ उसकी कई रिपोर्ट हुई और अल्ट्रासाउंड भी हुआ, जिसकी हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक द्वारा भारी भरकम रकम भी ले गई, लेकिन जब उसको उसकी रिपोर्ट दी गईं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसकी रिपोर्ट में लिखा था, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, जो कि सिर्फ किसी महिला को ही हो सकती हैं। वह रिपोर्ट देखकर काफी परेशान हो गया उसने सभी को ये रिपोर्ट दिखाई, हर कोई रिपोर्ट के आधार पर अचम्भे में पड़ गए।
हिंद न्यूज के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार