चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2018 में संचालित सीनियर सैकेण्डरी बारहवीं कक्षा (शैक्षिक) परीक्षा के परिणाम में 35 फीसदी छात्र फेल हुए हैं। शैक्षिक परीक्षा का यह परिणाम 63.84 फीसदी रहा। इसके अलावा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 फीसदी रहा है। परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव धीरेन्द्र खडगटा ने संयुक्त रूप से की। आज यहां बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि शैक्षिक परीक्षा में 72.38 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी तो वहीं 57.10 प्रतिशत ही लडक़े सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार लड़कियों लडक़ों से काफी आगे रहीं और दोनोम के पास प्रतिशत में 15 फिसदी से ज्यादा का अंतर रहा। डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम 18 मई को सायं 5:00 बजे बोर्ड की वेबसाईट bseh.org.in. पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद सर्च करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है।
तीनों साइड़ो में हिसार के नवीन ने बाजी मारी तो महेन्द्रगढ़ स्वीटी ने जींद की गुरमीत के साथ दुसरा स्थान साझा किया जबकि तीसरा स्थान पर जींद की ही निशू रहीं। इन परीक्षा में नवीन को 491 अंक मिले, स्वीटी और गुरमीत के 489 अंक रहे जबकि 488 के साथ निशु तीसरे स्थान पर रहीं।
आपको बता दे इस बार 2,22,388 छात्रों ने परीक्षा दी थी। अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,22,388 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,41,973 उत्तीर्ण हुए एवं 49,163 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 31,252 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,24,242 छात्र बैठे थे, जिनमें 70,936 पास हुए तथा 98,146 प्रविष्ठ छात्राओं में से 71,037 पास हुई। वहीं इस बार सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता 63.62 फीसदी रही
इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.62 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 64.06 रही हैं। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्धयार्थी की पास प्रतिशतता 64.75 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्धयार्थी की पास प्रतिशतता 62.04 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 19,076 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 9,049 पास हुए। यह परिणाम आज 18 मई को सायं 5.00 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए चंडीगढ़ से अभिषेक