You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ में युवक की ईंट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या, दो दोस्त हुए लापता

मेरठ में युवक की ईंट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या, दो दोस्त हुए लापता

Share This:

जानी खुर्द के गांव कुसैडी में मंगलवार रात अजय उर्फ बिट्टू (28) की ईंट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की है, उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

अजय रुड़की में गन्ना लोडर मशीन ऑपरेटर था। तीन दिन पूर्व वह अपने ताऊ के पोते के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुसैडी आया था। मंगलवार सुबह रुड़की जाने के लिए घर से निकला था। रात नौ बजे उसने अपनी पत्नी संगीता को कॉल कर कहा कि उसकी ट्रेन निकल गई है, कल रुड़की जाएगा। इसलिए घर वापस आ रहा है। लेकिन अजय रात में घर नहीं आया।

बुधवार सुबह सात बजे गांव कुसैडी से निवाड़ी जाने वाले रास्ते पर स्थित बाग किनारे अजय का शव ग्रामीण को पड़ा मिला। जानकारी पर जानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर खून से सनी एक ईंट मिली। ईंट से सिर और चेहरे पर वार कर अजय की हत्या की गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि रात में अजय के साथ दो दोस्त भी घटनास्थल पर मौजूद थे। अजय ने उनके साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस दोनों युवकों का पता कर रही है। अजय का 5 साल का पुत्र युवी और 4 साल की पुत्री गोपी है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Leave a Reply

Top