Ramkishan :– -झांसी की घटना के बाद भी नहीं जागा अमरोहा का स्वास्थ्य विभाग, अमरोहा जनपद के बछरायूं के सरकारी अस्पताल में में नहीं है किसी भी अप्रिय घटना से बचने के इंतजाम , जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने की पुष्टि , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश
-बता दें कि अमरोहा के सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव की व्यवस्था राम भरोसे पर है। झांसी में हुई घटना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में अप्रिय घटना से बचाव के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए हैं । झांसी अग्निकांड के बाद भी अमरोहा स्वास्थ्य विभाग नींद से नहीं जागा है और लगता है कि उन्हें किसी बड़ी घटना का इंतजार है। अमरोहा के कस्बा बछरायूं सीएचसी में अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनओसी नहीं ली गई है, जिसके कारण वहां पर आग से बचने के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। यहां तक कि वेंटीलेटर भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगर अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने के साधनों की जरूरत पड़ी, तो कैसे हो पाएगी?यह लापरवाही अमरोहा के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी विफलता है। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले इस तरह के मामलों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।