NareshTOmar :— केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में अब महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है। यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस द्वारा पूरे चुनावी प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करने के लिए तैयारी पूरी कर की गई है। आईजी गढ़वाल रेंज हाल ही में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वापस लौटे हैं। पूरे विधानसभा में कुल 173 बूथ बनाए गए हैं। जहां मतदान होना है। साथ ही विधानसभा को दो जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन की जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर के पास होगी जबकि सभी सेक्टर के लिए एक एक सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है।
ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई थ्री लेयर सुरक्षा के मानक का पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। आईजी गढ़वाल ने बताया कि पोलिंग पार्टियां कल सुबह अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दी जाएगी। जो दूरस्थ पोलिंग स्टेशन हैं वहां के लिए आज ही टीम को रवाना कर दिया गया है।