You are here
Home > uttrakhand > उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का शुभारम्भ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का शुभारम्भ

Share This:

अजय कुमार (देहरादून):–

–  राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया। राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन नीति आयोग, सेतुः आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश और प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है। कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस कार्यक्रम को सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

 

राष्ट्रीय _कुशल _mela
राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का शुभारम्भ

 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार से जोड़ने को लेकर है। आपको बता दें कि कृषि, पर्यटन और उत्तराखंड की भूमि में होने वाली वनस्पतियों को जरिया बनाकर रोज़गार के अवसर बढ़ाएं जा सकें इसको लेकर भी कार्यक्रम में चर्चा की जा रही है.

Leave a Reply

Top