You are here
Home > अन्य > 14 बेजुबान कुत्तों की हत्या को लेकर पशु प्रेमियों में रोष पैदा, पशु प्रेमियों ने निकाला कैंडल मार्च

14 बेजुबान कुत्तों की हत्या को लेकर पशु प्रेमियों में रोष पैदा, पशु प्रेमियों ने निकाला कैंडल मार्च

Share This:

अब्राहम थॉमस;—

पिछले दिनों कांदिवली पश्चिम साईं नगर में 14 बेजुबान कुत्तों की हत्या को लेकर पशु प्रेमियों में रोष पैदा हो गया था।पशु प्रेमी पाल फाउंडेशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया।कांदिवली पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए दो कुत्तों के शव को बरामद करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

🐕_murdar
14 बेजुबान कुत्तों की मौत पर मुंबई में निकाला कैंडल मार्च

विओ खबर के मुताबिक पाल एनिमल टीम को 9 नवंबर को खबर मिली कि कांदिवली पश्चिम साईं नगर एरिया में 14 कुत्तों की हत्या कर नाले में फेकी गई है।खबर मिलते ही पाल फाउंडेशन की टीम हरकत में आई।पाल टीम के रोशन पाठक के सहयोग से कांदिवली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो वहां के सीसीटीवी के खंगालने पर पता चला कि कुत्ते का शव वहां के नाले से बरामद हुआ जिसका पंचनामा कर पुलिस ने मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर पुलिस स्टेशन में आ जाएगी।

इधर पुलिस अन्य कुत्तों की तलाश कर रही है जो यहां से गायब है कही वे बह कर दूसरी जगह तो नहीं चले गए है।पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है।

 

 

रोशन पाठक फाउंडेशन ने कांदिवली पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जहां एक तरफ जांच शुरू कर दी वहीं एनिमल प्रेमियों ने जहां कुत्तों का शव मिला था वहां से धानुकर वाड़ी तक कैंडल मार्च निकाला। और उन लोगों ने नारे लगाए।इस कैंडल मार्च में पांच सौ से ज्यादा महिला और पुरुष शामिल थे।

 

Leave a Reply

Top