NareshTOmar की खबर अमरोहा से है
अमरोहा के गजरौला में तिगरी गांव में गंगा किनारे लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा किनारे मेले में पहुंच चुके है। साथ ही अपना तंबू लगाकर मेले का आनंद ले रहे है। मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी शुरू हो गई है। मीना बाजार में महिलाएं और युवतियां जमकर खरीददारी करती दिख रहीं है।
वीओ-बता दें कि आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। उधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। लगभग दस किमी तक फैले गंगा मेले को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। साथ ही मेले में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां 24 घंटे पुलिस के जवान तीसरी आंख से मेले पर नजर बनाए हुए है। साथ समय समय पर अमरोहा एसपी कुवंर अनुपम सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार भी मेले में घूमकर व कंट्रोल रूम से मेले की निगरानी करने में है साथ ही मेले में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उधर गंगा घाटों पर भी श्रद्धालु स्नान करने को उमड़ रहे है।