जिला– हरदोई
दिनांक 24/10/24
Akshit TOmar;– हरदोई के शाहाबाद में मुरादाबाद राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के अधिवक्ता पुत्र का शव बुधवार को मोहल्ला चौक में बंद मकान में संदिग्ध हालात में जला पड़ा मिला। घटना की जानकारी से इलाके में खलबली मच गई। सीओ ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने और जलकर मौत होने का दावा किया है। हालात कुछ और ही इशारा कर रहे हैं।
शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक निवासी श्यामा कुमार गुप्ता मुरादाबाद में जीआईसी में प्रधानाचार्य हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी प्रोन्नति जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर हुई है, लेकिन अभी तैनाती नहीं मिली है। शाहाबाद स्थित मकान में उनकी पत्नी और पुत्र दीपक गुप्ता उर्फ शैलेश (29) रहते थे। करवाचौथ पर श्यामा कुमार की पत्नी भी उनके पास मुरादाबाद चली गई थीं। घर में दीपक अकेला था। मंगलवार को दीपक के मकान के सामने रहने वाली महिला विमलेश हमेशा की तरह दीपक को अपने घर की चाबी देकर शाहजहांपुर चली गई थीं। बुधवार शाम को वापस आने पर वह चाबी लेने दीपक के पास गईं, तो मेनगेट बंद मिला।काफी प्रयास के बाद भी गेट नहीं खुला तो उन्होंने श्यामा कुमार को फोन किया।श्यामा ने दीपक को फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ मिला। इस पर श्यामा ने अपने दोस्त शाहाबाद निवासी उमेश चौधरी को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे उमेश चौधरी ने स्थानीय लोगों की मदद से पड़ोसी के मकान की छत पर जाकर जाल कटवाया और इससे नीचे गए। यहां कमरे में धुआं भरा था। बेड के पास अधिवक्ता का अधजला शव पड़ा हुआ था।कमरे में रखा सारा सामान भी जला था। पास ही शराब की एक खाली बोतल भी पड़ी थी। शव मिलने की जानकारी पर सीओ अनुज मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना को लेकर जानकारी ली। शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया। माता-पिता भी घटना की जानकारी पर मुरादाबाद से निकल चुके हैं। सीओ का दावा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।