You are here
Home > अन्य > जीडीए की बसाई हुई सोसायटियों में सीवर लाइन नहीं चालू,सड़कों पर बहाया जा रहा है सीवर का पानी लोग हो रहे हैं बीमार

जीडीए की बसाई हुई सोसायटियों में सीवर लाइन नहीं चालू,सड़कों पर बहाया जा रहा है सीवर का पानी लोग हो रहे हैं बीमार

Share This:

Akshit TOmar(गाजियाबाद)

 

जीडीए के द्वारा बसाया गया कोयल एनक्लेव मैं सीवर लाइन काम नहीं करने के कारण सीवर का सारा पानी सड़कों पर बहाया जा रहा है. जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं.

एंड्रोमेडा प्लेनेट वन सोसाइटी सोसायटी के सीवर का पानी सड़कों पर

 

एक तरफ जहां एंड्रोमेडा प्लैनेट वन और oxirich और साथ ही जीडीए के द्वारा बसाई गई सोसाइटियों का पानी सीवर लाइन में जाने के बजाय सड़क के किनारे बनी नाली में बहाया जा रहा है. जिसके कारण सड़कों पर बदबू हो गई है.

इतना ही नहीं ऑक्सी होम सोसायटी जिसमें 1600 फ्लेट है उसका भी सीवर का पानी भी कोयल एंक्लेव के नाले में गिरता है जिसके कारण कोयल एंक्लेव में स्थित निवासी डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया और बुखार के कारण बीमार रहने लगे हैं.

आक्सी होम सोसायटी के सीवर का पानी सड़क पर बहते हुए

 

जी डी ए में बार-बार शिकायत की गई लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. कोयल एंक्लेव में सुबह घूमने के लिए गगन विहार हर्ष विहार पंचशील के लोग आते हैं ताकि स्वस्थ रह सके लेकिन सीवर का पानी सड़क पर आने के कारण लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नरेश तोमर ने बताया कि बिल्डर और जीडीए में बार-बार शिकायत की गई लेकिन फिर भी शिकायत को अनदेखा किया जा रहा है. और जीडी और बिल्डर के द्वारा सीवर लाइन के पैसे भी लिए जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी इनको नहीं रोका जा रहा है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है.

 

Oxirich सोसायटी के सीवर का पानी सड़क पर बहते हुए

राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कोयल एंक्लेव में सुबह के समय हजारों की संख्या में लोग स्वस्थ शरीर बनाने के लिए घूमने आते हैं लेकिन शिविर का पानी उनको बीमार कर रहा है. जल्दी इस पर रोक लगनी चाहिए.

 

 

 

कई बार समस्याओं को लेकर जगदीश नौटियाल, डी के शर्मा. प्रितपाल. मृत्युंजय कुमार,दिनेश कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज की है लेकिन उसके बावजूद भी अब तक किसी तरह की कोई रोक नहीं लगी है.

Leave a Reply

Top