You are here
Home > क्राइम > पति बना हैवान- पत्नी की हत्या कर बॉडी को 224 टुकड़ों में काटा, 1 साल बाद कबूला जुर्म

पति बना हैवान- पत्नी की हत्या कर बॉडी को 224 टुकड़ों में काटा, 1 साल बाद कबूला जुर्म

Share This:

कुछ दिन घर पर रखे बाडी पार्ट्स 

बाडी पार्ट्स फेंकने के लिए दोस्त को दिए थे 5 हजार रुपए 

लंदन। ब्रिटेन में बहुत ही खौफनाक वारदात सामने आई है। वारदात के एक साल बाद दोषी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोषी का नाम निकोलस मेटसन है और उसने अपनी पत्नी हॉली ब्रेमली की हत्या के बाद उसकी बॉडी को 224 टुकड़ों में काट दिया था। ये बाडी पार्ट्स उसने कुछ दिन घर पर रखे। बाद में उन्हें फेंकने के लिए दोस्त को 5 हजार रुपए दिए थे। मेटस ने वारदात के 1 साल बाद जुर्म कबूला है।

इस वारदात को इस नृंशसता से अंजाम दिया गया कि हॉली के कत्ल से पहले मेटसन ने उसके पालतू जानवरों को माइक्रोवेव में भून दिया था। उसने इंटरनेट पर सर्च किया था- अगर पत्नी मर जाए तो क्या फायदे मिलेंगे। क्या मरने के बाद वो मुझे डराएगी। पुलिस को घर से खून की बदबू आई थी। इसके बाद मेटसन को गिरफ्तार किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च 2023 को लिंकनशायर पुलिस को ब्रैमली की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मेटसन के अपार्टमेंट पहुंची। मेटसन ने उस वक्त पुलिस को बताया कि ब्रैमली ने उससे मारपीट की और वह घर छोडक़र चली गई। मेटसन ने पुलिस को बांह पर कटने का निशान भी दिखाया था।

Leave a Reply

Top