You are here
Home > uttrakhand > केंद्र ने उत्तराखंड को आवंटित किया बिजली का विशिष्ट कोटा

केंद्र ने उत्तराखंड को आवंटित किया बिजली का विशिष्ट कोटा

Share This:

150 मेगावाट के आवंटन से गर्मियों में सामान्य रहेगी बिजली आपूर्ति

मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर 30 जून 2024 तक के लिए हुआ विशिष्ट आवंटन

देहरादून। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा आवंटित किया है। यह विशिष्ट आवंटन 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक के लिए आवंटित किया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 19 सितंबर 2023 को अक्टूबर से मार्च 2024 तक के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिया था।

इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से गर्मियों के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिए जाने का आग्रह किया था, जिसका लाभ राज्य को मिला है। 150 मेगावाट के इस विशिष्ट आवंटन से गर्मियों में बिजली आपूर्ति को सामान्य रखने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने बिजली के इस विशिष्ट आवंटन के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Top