You are here
Home > uttrakhand > अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी,  90 हजार जुर्माना वसूला, दर्जनों चालान

अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी,  90 हजार जुर्माना वसूला, दर्जनों चालान

Share This:

डीएम सोनिका के निर्देश, अतिक्रमणकारियों को फिर से काबिज न होने दें

देहरादून। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दून में 90 हजार का जुर्माना वसूला गया और जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर से राजपुर रोड, कुठालगेट तक, घंटाघर से चकराता रोड से एफआरआई व प्रेमनगर आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए। नगर निगम ने 54 चालान करते हुए रुपए 47,800 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा लगभग 49 चालान करते हुए, रुपए 23 हजार के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। आरटीओ द्वारा लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 11 हजार के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें । और किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

Leave a Reply

Top