You are here
Home > breaking news > उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उपहास की आग उत्तराखंड तक पहुंची, देहरादून में जाट समाज के लोगों ने महागठबंधन के सांसदों का पुतला फूंका

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उपहास की आग उत्तराखंड तक पहुंची, देहरादून में जाट समाज के लोगों ने महागठबंधन के सांसदों का पुतला फूंका

Share This:

नरेश तोमर (देहरादून):—   शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का टीएमसी के सांसद ने उपहास उड़ा रहे था. इस दौरान सांसदों को रोकने के बजाय कांग्रेस के वरिष्ठ राहुल गांधी सामने खड़े होकर अपने फोन से वीडियो बना रहे थे.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उपराष्ट्रपति का उपहास उड़ाने के बाद जाट समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए

जाट समाज से आने वाले भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बहुत सम्मान किया जाता है. ऐसे में जब जगदीप धनखड़ का टीएमसी के सांसद द्वारा उपहास उड़ाया गया उसके बाद पूरे देश भर में जाट समाज के लोग सड़क पर उतर आए. कांग्रेस के राहुल गांधी और टीएमसी सांसदों का विरोध करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन और गठबंधन सांसदों के पुतले फूंके जा रहे हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के घंटाघर में पुतला दहन करते हुए जाट समाज के लोग

उत्तराखंड जागरूक जाट महासभा द्वारा आज सैकड़ो की संख्या में जाट समाज में वह अन्य वर्गों के लोग गांधी पार्क पर इकट्ठे हुए. उसके बाद सभी लोग घंटाघर तक एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला और उसके बाद गठबंधन सांसदों का एक पुतला फूंका घर गया.

 


इस दौरान जागरूक जाट समाज के लोगों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए वह टीएमसी सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि जब तक उचित सम्मान उपराष्ट्रपति जगदीश धनकर को नहीं मिल जाता और साथ ही जिस तरह का उपहास एक जाट समाज से आने वाले वरिष्ठ नेता और भारत के उपराष्ट्रपति का उपहास आगे इस तरह ना हो केंद्र सरकार उचित कदम नहीं उठाया जाता तब तक जाट समाज के लोग देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

 


हरेंद्र बालियान, संजीव मलिक, सत्येंद्र मलिक, कविंद्र मलिक, अमित राणा,सुमित राणा,रोबिन तोमर, मुकेश चौधरी, बिट्टू सरोहा, प्रवीण कुमार, सत्येंद्र मलिक, संजय धीमान, राजेंद्र पवार, सुधीर खोखर,

Leave a Reply

Top