You are here
Home > अन्य > मुंह से सीपीआर वो भी साप को देकर इस पुलिसवाले ने साप कि बचाई जान!

मुंह से सीपीआर वो भी साप को देकर इस पुलिसवाले ने साप कि बचाई जान!

पुलिस वाला सांप को सीआरपीसी देते हुए

Share This:

4Hind news tv desk:—  पुलिस कांस्टेबल अतुल शर्मा ने दावा किया कि वह साल 2008 से लेकर अभी तक वह लगभग 500 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. लेकिन यह पहला मामला था जिसमें किसी सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.

अभी तक आपने इंसानों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर लोगों की जान बचाते हुए सुना और देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी इंसान द्वारा सांप को सीपीआर देकर जान बचाते हुए देखा है. दरअसल, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक पुलिस आरक्षक ने दावा किया कि उसने सीपीआर देकर एक सांप की जान बचाई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस वाला सांप को सीआरपीसी देते हुए
पुलिस वाला सांप को CPR देते हुए

 

नर्मदापुरम जिले के सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ कांस्टेबल अतुल शर्मा को तवा कॉलोनी में सांप के रेस्क्यू की सूचना मिली थी. इसके बाद वह रेस्क्यू करने तवा कॉलोनी पहुंचे. जहरीला सांप पानी के पाइप लाइन के अंदर था. कांस्टेबल के पहुंचने से पहले ही सांप को बाहर निकालने के लिए लोगों ने पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया गया. कीटनाशक के चलते सांप बेहोश हो गया

Leave a Reply

Top