राहुल कश्यप (बागपत):— उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और शिक्षा क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल के छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा दिए जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए हुए हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में मॉडल इंटर कॉलेज अप्रैल 2023 में सैकड़ो की संख्या में खोले हैं ताकि उत्तर प्रदेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इन बच्चों को पढ़ने के लिए हाईली एजुकेटेड शिक्षकों की तैनाती की है।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का मुकारी मॉडल इंटर कॉलेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सपने को पूरा करता दिखाई दे रहा है। आज मुकारी में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है साथी बच्चों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है
इंटर कॉलेज में नवमी और ग्यारहवीं क्लास में 81 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को मुकारी इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा कुमारी प्रीति को आदर्श विद्यार्थी चुना गया है। इस दौरान केनरा बैंक मुकारी द्वारा छात्रा कुमारी प्रीति को ₹5000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।बैंक की मैनेजर श्रीमती मंजू द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड के एग्जाम में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र व छात्र छात्रों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है। इस दौरान मुकारी मॉडल इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि समय-समय पर मॉडल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मान देने का कार्य किया जाता है
इंटर कॉलेज में आने वाले सभी छात्राओं को इस दौरान बड़ा अच्छा लगा छात्रों ने कहा कि लगातार शिक्षकों द्वारा अच्छे से पढ़ा जाता है उसी का कारण है कि आज स्कूल की छात्र को यह सम्मान दिया गया इससे हम बेहद खुश है।
वही मुकारी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम बालियां ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिस तरह स्कूल के छात्रों को लगातार अच्छी शिक्षा देने का वादा किया है उनको स्कूल के शिक्षकों द्वारा पूरा किया जा रहा है आगे भी अच्छी शिक्षा देने का कार्य करेंगे।हमारी ओर से लगातार यह प्रयास होता रहेगा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के इस सपने को हम पूरी मेहनत के साथ पूरा करें।