Akshit tomar — नई दिल्ली, 8 जून : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करके मोदी सरकार के 9 सालों में पश्चिमी दिल्ली में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र बब्बर भी उपस्थित थे।
श्री वीरेन्द्र सचेदवा ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की जो छवि विदेशों में है वह पहले कभी नहीं थी। इसलिए दिल्ली की जनता भी आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की भाजपा को सातों सीटें जिताकर श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेते देखना चाहती हैं। उन्होंने सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कोविड के वक्त बड़े-बड़े अस्पताल बनाकर, बड़े सेंटर बनाकर और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने सहित अनके राहत कार्यों को अंजाम देने का काम किया है।
श्री सचदेवा ने कहा कि आज संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री श्री एस. जयशंकर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में रहेंगे और अगले दिन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। यह अभियान लगातार 30 जून, 2023 तक चलेगा और इस अभियान के माध्यम से दिल्ली में हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ने जा रहे हैं उसका अंत 2024 की लोकसभा चुनाव में भाजपा की सातों सीटों पर जीत के साथ होगा।
सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा जोखा रखा और केंद्र सरकार की ओर से दिल्लीवासियों के लिए किए गए कार्यों पर भी विस्तृत रुप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली को एक समग्र विकास देना चाहते हैं और हमारी पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में बन रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेन्टर विश्व मानचित्र में दिल्ली को एक अग्रणीय कन्वेंशन सिटी बना देगा।
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सांसद द्वारा पिछले 9 साल में लोकसभा क्षेत्र में कराए गए प्रमुख कार्य :
1 अर्बन एक्सटेंशन UER-II :- अर्बन एक्सटेंशन UER-II को बनाने के कार्य का हस्तांतरण एन.एच.ए.आई. को करवा कर पूरे जोरो पर कार्य शुरू करवाया जो कि जल्द पूरा हो जाएगा।
2 नजफगढ़ में 100 बेड़ के अस्पताल का निर्माण करवाया जो कार्य पिछले 20 सालों से लंबित था।
3 द्वारका – गुरुग्राम एक्सप्रेस हाईवे कार्य व द्वारका एक्सप्रेस हाईवे को सीधा एयरपोर्ट से जोड़ने का कार्य एन.एच.ए.आई. द्वारा किया गया जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
4 दिल्ली गेट, नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैण्ड, नजफगढ़ तक मेट्रो लाईन का विस्तार :- दिल्ली गेट, नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैण्ड, नजफगढ़ तक मेट्रो लाईन का विस्तार, जिसकी अनुमानित लागत (550 करोड़ रुपये है मंजूर करवाये) चालू हो चुकी है।
5 पंजाबी बाग में भारत दर्शन पार्क का निर्माण :- एसडीएमसी द्वारा पश्चीमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र पंजाबी बाग में ’भारत दर्शन पार्क’ का निर्माण करवाया। भारत दर्शन पार्क में देशभर के विभिन्न राज्यों में स्थित 17 ऐतिहासिक धरोहरों की प्रतिलिपियों के साथ चार धामों की प्रतिलिपियों को 350 टन वेस्ट का प्रयोग कर बेहद खूबसूरत तरीके से सजाकर बनाया गया है।
6 द्वारका कन्वेंशन सेंटर का निर्माण :- द्वारका में कन्वेंशन सेंटर जो कि एशिया में सबसे बड़ा होगा, उसका कार्य प्रगति पर है। (अनुमानित लागत 26 हजार करोड़ रूपये) 2024 में पूरा हो जाएगा।
7 द्वारका में भारत वंदना पार्क के निर्माण की स्वीकृति करवाई और अभी कार्य शुरु कर दिया गया है।
8 द्वारका में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स की स्वीकृति करवाई जिसका कार्य शुरु हो चुका है।
9 द्वारका में आउटडोर इनडोर खेल – सुविधाएँ और क्रिकेट व फुटबाल स्टेडियम निर्माण कार्य की शुरुआत :- द्वारका सैक्टर 19, में 50 एकड़ क्षेत्र में आउट डोर व इनडोर खेल सुविधाएं तथा एक बड़ा क्रिकेट, सह फुटबाल स्टेडियम बनाने और इसके आलावा खुदरा क्षेत्र विकसित करने का कार्य शुरू कराया गया। (अनुमानित लागत 2100 करोड़ रूपये)
10 प्रधानमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 7 करोड़ रुपए से अधिक प्रधानमंत्री राहत कोष से सैकड़ों गरीब मरीजों की गंभीर बीमारियों के लिए दिलवाये।
श्री प्रवेश साहिब सिंह ने इसके अलावा केजरीवाल के कार्यशैली और उनके मनीष सिसोदिया को याद कर बहाए गए घड़ियाली आंसू पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को अब अपना भी भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है इसलिए वे अब नाया नाटक कर रहे हैं।