You are here
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली सरकार ने पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में शराब बिक्री को किया प्रतिबंधित

दिल्ली सरकार ने पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में शराब बिक्री को किया प्रतिबंधित

Share This:

दिल्ली- एनसीआर।  इस बार गणतंत्र दिवस पर बार और रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। इससे पूर्व 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित होता था, लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने की इजाजत थी। दिल्ली सरकार ने पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया है। इसके साथ ही महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी। स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राई डे घोषित किया है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की तरफ से एक जनवरी से लेकर 31 मार्च 2023 तक के ड्राई डे की सूची जारी की गई है।

इसमें केजरीवाल सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, पांच फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, आठ मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राई डे घोषित किया है। इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। सरकार हर तीन महीने बाद ड्राई डे की सूची जारी करती है। वर्तमान में करीब 21 ड्राई डे पूरे साल में पड़ते हैं।

Leave a Reply

Top